मुंगेली

डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा- राजनीति में भी समाज की भागीदारी सुनिश्चित हो, ताकि समुचित सम्मान मिल सके

यादव समाज सम्मेलन में जुटी यादवों की विशाल भीड़

मुंगेली {अजीत यादव} । संभाग स्तरीय यादव समाज सम्मेलन एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में बिलासपुर संभाग से आए हुए हजारों यादवों की उपस्थिति में मुंगेली अंचल के सुप्रसिद्ध यादवी संस्कृति बांस गीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। जिसमें प्रमुख रुप से बेदू यादव, श्यामू यादव, संतराम यादव, जलेश्वर यादव, कर्रा यादव, कुमार यादव, श्यामू यादव, लाला यादव, श्रीमती चैती यादव, भोलू यादव, लखन यादव, गणेश यादव की टीम ने बांस गीत की शानदार प्रस्तुति दी।

स्वागत उद्बोधन में डॉ. सोमनाथ यादव ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समग्र रूप से पिछड़े यादव समाज में जिस प्रकार वर्तमान में बहुसंख्यक यादवजन नगर निगम व पंचायत चुनाव में चुनकर आए हैं उसको देखते हुए राजनीतिक क्षेत्र में भी यादव समाज की भागीदारी और अधिक सुनिश्चित हो सके तथा यादवों को समुचित सम्मान और संरक्षण, राजनीतिक रूप से प्राप्त हो सके इस उद्देश्य से यादव समाज जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया है।

इस अवसर पर बिलासपुर संभाग जिसमें मुंगेली, पथरिया, लोरमी, जांजगीर-चांपा, कोरबा, मस्तूरी सहित दुर्ग-भिलाई, बलौदा बाजार, रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से यादव बंधु शामिल हुए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर के उप सरपंच, सरपंच तथा नगर पालिका व नगर निगम में निर्वाचित वार्ड पार्षद एवं जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, सभापति व उपसभापति का सम्मान किया गया।

लगभग 125 की संख्या में चुने हुए जनप्रतिनिधियों का सम्मान गमछा, मोमेंटो व माला से किया गया। इस अवसर पर मुंगेली यादव समाज से संजय यादव, देवीशंकर यादव, नरेश यादव, श्रीराम (सीरिया) यादव, बड़कू यादव देवान, रामशरण यादव, डॉ. आईपी यादव, कन्हैया यादव, उमेश यादव, शरद यादव, विनायक यादव, रामकुमार यादव, टिबलू यादव सहित संभागीय अध्यक्ष युवा संतोष कुमार यादव एवं जिला अध्यक्ष युवा कलीराम यादव (यादव समाज बिलासपुर संभाग) उपस्थित थे।

साथ ही जरहागांव परिक्षेत्र से परमेश्वर यादव, रामलोचन यादव, नकुल यादव एवं सोनपुरी जलेश्वर यादव, दिनेश यादव, संतोष यादव, सहसराम यादव, दिनेश यादव, सुकली से मुन्ना यादव, सुरेठा से शत्रुघन यादव, भीकू यादव गोकुलधाम, लखन गौटिया, देवीशंकर गौटिया सहित बड़ी संख्या में यादवजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के आयोजक एवं संयोजक डॉ. सोमनाथ यादव, नीरज यादव, सुनील यादव, संजय यादव, विजय यादव, शंकर यादव, शैलेंद्र यादव, शिवशंकर यादव इत्यादि की प्रमुख एवं विशेष भूमिका रही।

Back to top button