लखनऊ/उत्तरप्रदेश

यूपी में चिकित्सक कर रहे प्रदर्शन, अखिलेश यादव बोले- बीजेपी सरकार डॉक्टरों का दमन करना छोड़े और उन्हें उचित वेतन दें….

लखनऊ. कल्याण सिंह सुपर स्पेशियालिटी कैंसर संस्थान के डॉक्टरों ने एसजीपीजीआई के समान वेतनमान समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसे लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा की योगी सरकार निशाना साधते हुए कहा कि सरकार डॉक्टरों का दमन छोड़े और उन्हें उचित वेतन दे.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल साइट एक्स पर फोटो साझा करते हुए लिखा, ”लखनऊ के कैंसर इंस्टीट्यूट में डॉक्टरों का वेतनमान वैसे ही प्रायवेट हॉस्पिटल की तुलना में 5-6 गुना कम है और ऐसे में वेतन ₹ 1.3 लाख से घटाकर ₹ 98 हजार करने पर कौन अपनी सेवा देना चाहेगा. सरकार डॉक्टरों का दमन छोड़े और उन्हें उचित वेतन दे. डॉक्टर जीवन देते हैं, उनका महत्व समझा जाए”.

       बता दें कि लखनऊ स्थित चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियालिटी कैंसर संस्थान में सोमवार को ओपीडी सेवाएं ठप हो गई है. इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवा ही चालू रखी गई है. यहां तैनात डॉक्टर आक्रोशित हैं. एसजीपीजीआई के समान वेतनमान समेत अन्य मांगों को लेकर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Back to top button