पेण्ड्रा-मरवाही

जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान ने मरवाही में कहा- एकजुट होकर करें गांवों का विकास

मरवाही में प्रथम सम्मेलन सह सपथ ग्रहण संपन्न

मरवाही (अनुपम शुक्ला)।जनपद पंचायत मरवाही के शपथ ग्रहाण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने जनपद और पंचायत के पदाधिकारियों से एकजुट होकर विकास कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि पंचायत के चुनाव अब हो चुके हैं, विकास कार्यों में सबकी भागीदारी होनी चाहिए। चुनाव में प्रतिद्वंदिता होती है लेकिन चुनाव के बाद सबको इसे भूलना होगा। तभी हम गांवों का समुचित विकास कर सकेंगे।

जनपद पंचायत मरवाही के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का प्रथम सम्मेलन सह सपथ ग्रहण कार्यक्रम सदभावना भवन मरवाही में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी, उपाध्यक्ष अजय राय सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम में अथिति के रूप में आये जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमकुवर श्याम, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री उत्तम वासुदेव, कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब सिंह राज, मरवाही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मोहन लाल शुक्ला, जिला कांग्रेस के महामंत्री नरायण शर्मा, हरीश राय, सासंद प्रतिनिधि राकेश मसीह, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों, पेन्ड्रा सासंद प्रतिनिधि शंकर पटेल, कांग्रेस नेता नरेंद्र राय, प्रमोद परस्ते, श्रीकांत मिश्रा, राजेन्द्र ताम्रकर, दया वाकरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा। कार्यक्रम में भाजपा के युवा नेता व जनपद सदस्य आयुष मिश्रा अनुपस्थित रहे। उनकी अनुपस्थिति पर लोग चर्चा कर रहे थे। मालूम हो कि आयुष भाजपा की ओर से जनपद में उपाध्यक्ष के प्रत्याशी थे।

विलम्ब होने के बावजूद कांग्रेसी नेताओ में रहा जबरदस्त उत्साह। मरवाही में तय समय से 3 घण्टे विलम्ब से कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नवनिर्वाचित सरपंच गण भी शामिल हुए।जनपद पंचायत मरवाही के मुख्यकार्यपालन अधिकारी महेश यादव ने दिलाई नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को सपथ। कार्यक्रम में जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button