कोरबा

हाथी के कुचलने से एक वृद्ध की मौत, महिला गंभीर, मामला कटघोरा वनमंडल का

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में कटघोरा वनमण्डल के केंदई वन परिक्षेत्र के बनखेता पारा गांव में आधी रात को जंगली हाथी के कुचल देने से एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घयल हो गई।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार गुरुवार को लगभग रात 8:30 बजे एक जंगली हाथी गांव में आ घुसा, जिससे गांव में भगदड़ मच गई। जान बचा कर भाग रही बसंती बाई यादव 22 वर्ष को हाथी ने सूंड से पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की वनकर्मियों को सूचना मिलने पर घायल महिला को कोरबा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

इस घटना के बाद बनखेता को पूरी तरह खाली करा कर नवापारा गांव में ठहराया गया था। इस बीच रात लगभग 2 बजे ललमट्टापारा निवासी हरि सिंह पिता मान सिंह उम्र 58 वर्ष को हाथी ने दौड़ाया। वह अपनी जान बचाकर भाग रहा था, पर आक्रमक हाथी ने उसे बुरी तरह रौद डाला और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जिसकी सूचना वन कर्मचारियों को शुक्रवार की सुबह मिली। घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को परीक्षण के लिए पोड़ीउपरोड़ा भेजा गया है।

Back to top button