कोरबाछत्तीसगढ़

जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर युवाओं का ऐसा प्रदर्शन् कि दूसरे दिन मरम्मत कार्य प्रारंभ

दर्री से जमनीपाली के बीच टू लेन सड़क के लिए टेंडर सिंतबर में

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल)। दर्री से गोपालपुर तक जर्जर सड़क और बिजली की समस्या को लेकर युवाओं और छात्रों ने इस कोरोना काल में धरना-प्रदर्शन किया। धरना का कार्यक्रम इतना प्रभावशाली रहा कि आज दूसरे दिन से सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ करवा दिया गया। स्ट्रीट लाइट भी दुरुस्त होना प्रारंभ हो जाएगा। सितंबर माह में डामरीकरण के लिए टेंडर निकालने का आश्वासन दिया गया है।

कोरबा शहर विधानसभा अध्यक्ष डा. चरण दास महंत का क्षेत्र है। इस संसदीय क्षेत्र से डॉ. महंत की धर्मपत्नी ज्योत्सना महंत सांसद हैं। कोरबा से उनके ही करीबी जयसिंह अग्रवाल विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। इसके बाद भी कोरबा में सड़क और स्ट्रीट लाइट की समस्या बहुत गंभीर है। कोरबा से बिलासपुर मार्ग अत्यंत जर्जर है। कोरबा से कटघोरा होकर यहां के लोगों ने कई माह से आना-जाना बंद कर रखा है। कोरबा से रतनपुर तक सड़क में गड्‌ढे ही गड्‌ढे हैं। रतनपुर से बिलासपुर तक फोरलेन का काम चल रहा है। यहां भी काम इतनी धीमी है कि काम कब पूरा होगा कहा नहीं जा सकता। भाजपा शासन काल में इन्हीं सब समस्याओं से यहां के लोग जूझ रहे थे और तब लोगों ने छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने का मन बनाया। इस सरकार के भी दो साल पूरे होने वाले हैं। नई सड़क तो दूर सड़कों में मरम्मत का काम भी बंद है।

दर्री से गोपालपुर तक के तीन किमी की सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि यहां से आना-जाना लोगों के लिए मुश्किल है। कल 16 जुलाई को विशाल केलकर और उनके साथियों ने सड़क और स्ट्रीट लाइट की मांग को लेकर जमकर हल्ला बोला। दर्री-जमनीपाली सड़क निर्माण के लिए जे गांव चौक पर चक्का जाम किया गया। सड़क से लोग इतने त्रस्त हैं कि भारी संख्या में चक्काजाम आंदालन में लोग शामिल हो गए। नगर निगम में जाकर ज्ञापन दिया गया। इसका असर यह हुआ कि आज 17 जुलाई से सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। दर्री से गोपालपुर तक दो लेन सड़क के लिए टेंडर सिंतंबर माह में जारी करने का आश्वासन दिया गया है। स्ट्रीट लाइट यहां पर बंद है। स्ट्रीट लाइट के लिए भी 15 दिनों के भी टेंडर निकालने का भरोसा दिलाया गया है।

इस धरना आंदोलन में विशाल केलकर, मों. इब्राहिम, अमित उपाध्याय, विकास अग्रवाल, मनीष राजवाड़े, अनिल द्ववेदी, विशाल अग्रवाल, सतेंद्र यादव, गौरव यादव, आशीष जैन् सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने भी भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद-विधायक और महापौर से अपील करते हुए तख्ती लगाए। युवा और छात्र धरने पर बैठे हुए थे।

Back to top button