लखनऊ/उत्तरप्रदेश

BJP सांसद की अपील कोर्ट ने कर दी निरस्त, तुरंत आत्मसमर्पण करने का दिया आदेश…

बीजेपी सांसद की अपील कोर्ट ने निरस्त कर दिया है. कोर्ट ने बीजेपी सांसद समेत 7 अभियुक्तों की अपील निरस्त किया है. विशेष न्यायाधीश MP-MLA कोर्ट ने अपील निरस्त की है. सजा को लेकर सांसद ने कोर्ट में अपील की थी. कोर्ट ने विचारण न्यायालय की दी गई सजा को रखा बरकार है. 15 दिन के अंदर आत्मसमपर्ण करने का आदेश दिया है. बांसगांव से कमलेश पासवान भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज सांसद हैं.

दरअसल, गुलहरिया क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास 2008 में कमलेश पासवान ने रोड जाम किया था. मामले में कमलेश पासवान को 15 दिन के अंदर गोरखपुर की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यानी कि एसीजेएम के समक्ष आत्मसमर्पण करना होगा. ऐसा आदेश एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ने दिया है.

करीब 15 वर्ष पहले समाजवादी पार्टी में रहते हुए कमलेश पासवान ने अपने साथियों के साथ, बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के गेट पर सड़क जामकर शिवपाल यादव के समर्थन में उग्र प्रदर्शन किया था. जिस मामले में स्थानीय चौकी इंचार्ज ने सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में सांसद समेत 6 लोगों के खिलाफ पहले डेढ़ साल की सजा पहले सुनाई गई थी. जिसके खिलाफ सांसद विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट चले गए थे.

जाम और धरना प्रदर्शन के मामले में नवंबर 2022 में सांसद कमलेश पासवान और उनके सात सहयोगियों को, कोर्ट ने डेढ़ साल की सजा और दो-दो हजार का अर्थदंड लगाया था. सांसद के अलावा सजा पाने वालों में गुलरिहा थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज निवासी, रामवृक्ष यादव, महेश पासवान, चंद्रेश पासवान रामाश्रय, सुनील पासवान और खुद्दुस शामिल हैं.

जिसमें दोष सिद्ध होने पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट ने जुर्म पर सजा सुनाई थी. इस सजा के खिलाफ सांसद ने जो अपनी अपील दायर की थी एमपी एमएलए कोर्ट में, उसे कोर्ट ने निरस्त करते हुए, 15 दिन में सरेंडर करने का आदेश दिया है.

Back to top button