देश

किराना स्टोर मालिक को दंपति ने नकली सोना देकर ठग लिए 20 लाख रुपए, दोनों गिरफ्तार….

मोगा कस्बा बाघापुराना के निहाल सिंह वाला रोड पर किराना स्टोर चलाने वाले एक दुकानदार को 650 ग्राम नकली सोना देकर दंपति ने 20 लाख रुपए ठग लिए. सीआईए स्टाफ के एएसआई मनप्रीत सिंह ने बताया कि कस्बा निवासी मोहनलाल गोयल ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि 10 अक्टूबर को उसकी करियाना स्टोर की दुकान पर पति-पत्नी और एक बच्चा आए संजीव कुमार ने उससे कहा कि वह राजस्थान के रहने वाले हैं. उनके घर में शादी है, इसलिए सोना और चांदी बेचना चाहते हैं. संजीव कुमार और उसकी पत्नी पारो ने मोहनलाल को चांदी के सिक्के दे दिए. जब वह सोनार की दुकान पर गहने चेक करवाने गया तो नकली निकला.मामला पंजाब प्रांत का है।

मोहनलाल ने बताया कि उसकी ओर से 20 लाख रुपए में 650 ग्राम सोने का सौदा कर लिया गया, जबकि संजीव कुमार की ओर से 25 लाख रुपये सोने के मांगे गए थे. दुकानदार ने उन पर विश्वास करके 10 लाख रुपए मौके पर दे दिए, जबकि बाकी रुपए एक-दो दिन में इंतजाम कर देने के लिए कहा, लेकिन उनके जाने के बाद वह सुनार की दुकान पर जाकर सोने की जांच करवाई तो पता चला कि सोना नकली है.

इसके बाद मोहनलाल ने संजीव कुमार को फोन किया तो वह धमकाने लगा और 10 लाख रुपए नहीं देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इस पर वह 10 लाख रुपए लेकर कोटकपूरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, जहां संजीव को रुपए देकर अपना पीछा छुड़वाया. इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी.

पुलिस ने मामले की जांच के बाद संजीव कुमार और उसकी पत्नी के अलावा दो अज्ञात के खिलाफ थाना बाघापुराना में केस दर्ज किया था. पुलिस सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आरोपी संजीव कुमार और उसकी पत्नी पारो निवासी गांव भीलसर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Back to top button