लखनऊ/उत्तरप्रदेश

निकाय चुनाव के पहले यूपी में फिर डरा रहा कोरोना, 48 घंटे में 1300 से ज्यादा नए मरीज, 3 की मौत, मचा हड़कंप…

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव होने है। इसके लिए भाजपा, बसपा, कांग्रेस व सपा समेत अन्य क्षेत्रीय व राष्ट्रीय दल प्रचार अभियान में जुट गए है। इसके साथ ही कोरोना पहले से और भी ज्यादा घातक हो गया है। प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया है। इससे जहां प्रशासन अलर्ट मोड पर है तो वहीं चुनाव पर कोरोना का साया मंडरा रहा है।

प्रदेश में फिर कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है. यूपी में पिछले 48 घंटों में 1,352 नए कोविड मामले समाने आए हैं, जबकि इसी दौरान तीन मौतें हुईं हैं.

हालांकि 1,402 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे राहत मिली है. यूपी सरकार ने कोरोना को लेकर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि कोरोना की जांच में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए. कोविड अस्पतालों में मरीजों को हर सुविधा मुहैया कराई जाए.

राज्य में वर्तमान में 4,624 मामले सक्रिय हैं. स्वास्थ्य विभाग के राज्य के आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों में लखनऊ में 240 मामले सामने आए, जबकि उक्त अवधि के दौरान 329 कोविड रोगी ठीक हो गए. इसके साथ, शुक्रवार को 985 की तुलना में लखनऊ में सक्रिय मामलों की संख्या रविवार को घटकर 897 हो गई.

Back to top button