Uncategorized

सभी 20 सीटें जीत रही कांग्रेस, ED पर उठाया सवाल, कहा – ईडी की प्रेस नोट पहले BJP नेताओं तक क्यों पहुंचती है – मीडिया पर्यवेक्षक प्रमोद तिवारी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच महादेव सट्टा एप पर सियासत जारी है. अब कांग्रेस इस मामले में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को लेकर भी सवाल उठाया है. कांग्रेस मीडिया पर्यवेक्षक प्रमोद तिवारी ने प्रेसवार्ता में कहा, महादेव सट्टा एप का संचालन दुबई से हो रहा है. ऐसे में दुबई आने-जाने वाले पनामा राजकुमार की जांच होनी चाहिए. उनका इशारा डॉ. सिंह के बेटे अभिषेक सिंह की ओर था.

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के बाद कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है. कांग्रेस के मीडिया पर्यवेक्षक प्रमोद तिवारी ने प्रेसवार्ता में कहा कि 20 में 20 सीटें कांग्रेस जीत रही है. चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं से जो फीडबैक मिले हैं वह उत्साहजनक है. डॉ. रमन सिंह भी चुनाव हार जाए तो आश्चर्य नहीं होगा.

इसके साथ ही प्रमोद तिवारी कुछ तस्वीरे जारी कर यह भी आरोप लगाया कि ईडी ने जिस असीम को गिरफ्तार किया उसके संबंध भाजपा नेताओं से है, लेकिन ईडी और भाजपा की ओर से हमारे नेता भूपेश बघेल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. वहीं उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि ईडी की प्रेस नोट पहले भाजपा नेताओं तक क्यों पहुंचती है ?

Back to top button