लखनऊ/उत्तरप्रदेश

हाथरस में 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए ये निर्देश…

लखनऊ. सादाबाद-जलेसर रोड पर सहपऊ क्षेत्र में नलगा ब्राह्मण के पास शुक्रवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली कैंटर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. कैंटर चालक वहां से भाग गया. हादसे में करीब दर्जनभर श्रद्धालु घायल हैं. बता दें कि छह लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है. घायलों को आगरा और अलीगढ़ रेफर किया गया है. घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

हाथरस के थाना सहपऊ क्षेत्र में बीती रात को एक ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर में हुई टक्कर में अब तक छह लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा इतना दर्दनाक था कि इसमें 12 से अधिक लोग घायल हैं. इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

Back to top button