बिलासपुर

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के उद्घाटन के बाद गुरूकुल के छात्रों के साथ भोजन करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

बिलासपुर। आगामी 10 फरवरी को गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले का शुभारंभ करने आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री गुरूकुल में रहने वाले छात्रों के साथ बैठकर भोजन भी करेंगे। आज उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लेने के लिये बिलासपुर कलेक्टर डॉ. संजय अलंग और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने संयुक्त रूप से यहां भ्रमण किया तथा तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश भी दिए।।  उनमें साथ नवगठित जिले की ओएसडी श्रीमती शिखा राजपूत और ओएसडी पुलिस सूरज सिंह परिहार भी थे।

नवगठित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले का उद्घाटन 10 फरवरी 2020 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।मुख्यमंत्री की सभा गुरुकुल विद्यालय के पीछे स्थित स्टेडियम में होगी। इस स्थल पर मंच निर्माण सहित अन्य तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये । मुख्यमंत्री गुरुकुल स्थित छात्रावास के बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन भी करेंगे। मालूम हो कि जिला कार्यालय के लिए गुरूकुल का चयन किया गया है।

कलेक्टर ने छात्रावास में निरीक्षण कर साफ-सफाई, छात्रावास के स्टोर रूम, किचन को साफ-सुथरा रखने कहा। उन्होंने प्रतिदिन के भोजन का मेनू प्रदर्शित करने तथा छात्रावास के अन्य मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिया।  गुरुकुल विद्यालय परिसर स्थित अतिरिक्त भवन में जिला कार्यालय बनाया जा रहा है। अधिकारियों ने इसका भी निरीक्षण किया और चल रहे निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण करने कहा। जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थापित कर लिया गया है, जिसका भी निरीक्षण अधिकारियों ने किया।

निरीक्षण के दौरान पेण्ड्रारोड के एसडीएम मयंक चतुर्वेदी, अतिरिक्त कलेक्टर पेण्ड्रारोड व्ही.सी.साहू, प्रोटोकॉल अधिकारी देवेन्द्र पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button