छत्तीसगढ़रायपुर

मोबाइल, कुकर, टिफिन बांटकर पनामा भरने वालों को छत्तीसगढ़ियों ने अब गली-गली पहुंचाया है, छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है… – सीएम भूपेश बघेल

रायपुर. छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय यशस्वी भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है. किसानों का विरोध करने वालों को किसानों तक पहुंचाया है. मोबाइल, टिफिन, कुकर बांटकर पनामा भरने वालों को छत्तीसगढ़ियों ने अब गांव-गांव, गली-गली पहुंचाया है. छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है.

आगे कहा, नहीं उतरे जहाज से जो कभी, उन्हें भी जनता ने गेड़ी चढ़ाया है. कमीशन गुनगुनाने वालों से अब सबने राज्यगीत भी गवाया है. छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है. बेटे-दामाद को सेट कर, महतारी के सपूतों से छल करने वालों से हर शहर में महतारी की प्रतिमाओं के आगे नतमस्तक करवाया है. छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है.

“Hello” कहने वाले अब “जय जोहार” कहने लगे, “मफ़लर” वाले अब “राजकीय गमछा” ओढ़ने लगे. छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भी अब वे लगाने लगे, प्रभु राम- मां कौशल्या के धाम भी वे अब जाने लगे. अभी तो छत्तीसगढ़ियों ने थोड़ा ही तो चेताया है. जन-जन ने मिलकर सबका स्वाभिमान जगाया है. छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है.

सीएम ने आगे लिखा, रू हो चुका है यह युद्ध अब हमर माटी के अभिमान का, नहीं रुकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का. बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के.

छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है

किसानों का विरोध करने वालों को किसानों तक पहुँचाया है

मोबाइल, टिफिन, कुकर बांटकर पनामा भरने वालों को

छत्तीसगढ़ियों ने अब गांव-गांव, गली-गली पहुँचाया है

छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है…

Back to top button