देश

महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक की पत्र लिखकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग

मुंबई
 बीजेपी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन दिवस (Ayodhya Ram Mandir Inauguration) पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन देश भर के लोगों से दिवाली मनाने की अपील की है। बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है, ताकि लोग अयोध्या में राम मंदिर का उद्‌घाटन देख सकें। सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने सरकारी और निजी दोनों स्तर पर छुट्टी की मांग की है। उनका कहना है कि छुट्टी होने से यह सुनिश्चित होगा कि हर कोई कार्यक्रम देख सकेगा।

भातखलकर ने अपने पत्र में लिखा है कि 22 जनवरी को घर-घर में दिए जलाकर दिवाली मनाने का संकल्प लिया गया है। जो लोग प्रत्यक्ष रूप से अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं उन लोगों के लिए भी स्थानीय स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इन कार्यक्रमों शामिल होने के लिए लोगों को मौका मिलना चाहिए। इसके लिए भी सार्वजनिक छुट्टी घोषित होना जरूरी है।

ऐतिहासिक दिन होने वाला है 22 जनवरी
22 जनवरी एक ऐतिहासिक दिन होने वाला है। भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए लगभग 500-550 साल तक संघर्ष चला। इसमें सैकड़ों रामभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी। इस मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है। सभी राम भक्तों को इस दिन का इंतजार है जब भगवान श्री राम मंदिर में विराजमान होंगे। उस दिन अपने-अपने क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

बाला साहेब ठाकरे का सपना था
करोड़ों राम भक्तों के साथ-साथ शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे और आनंद दिघे का भी सपना था कि अयोध्या में राम मंदिर बने। रविवार आधी रात को ठाणे में एक रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि बालासाहेब की जयंती की पूर्व संध्या पर, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है, जो बालासाहेब को एक बड़ी श्रद्धांजलि होगी।

'22 जनवरी को मुंबई में दिवाली मनाई जाए'
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्‌घाटन के मौके पर मुंबई में दिवाली मनाए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बीएमसी कमिश्नर से कहा है कि राम मंदिर के उद्‌घाटन के मौके को यादगार बनाने के लिए मुंबई के तमाम मंदिरों और प्रमुख इमारतें पर विद्युत रोशनी की जाए। मुंबई में एक स्वच्छता अभियान को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि राम मंदिर का उद्‌घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा। मैं बीएमसी कमिश्नर से पूरे मुंबई शहर में दिवाली मनाने के लिए कहना चाहता हूं। मंदिरों और इमारतों पर सजावटी लाइट भी लगाई जाएं।’

Back to top button