लखनऊ/उत्तरप्रदेश

UP निकाय चुनाव में वोट डालने नहीं दे रहे BJP नेता, भाजपा विधायक पर बसपा प्रत्याशी ने लगाया गंभीर आरोप……

गाजियाबाद. यूपी में आज निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए सुबह से मतदान जारी है. कई सेंटरों से ईवीएम खराब और नोकझोंक की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं लोनी इलाके में मतदान के दौरान बीजेपी और बसपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई है. बसपा प्रत्याशी ने भाजपा विधायक पर वोट डालने नहीं देने का गंभीर आरोप लगाया है.

लोनी इंटर कॉलेज बूथ में भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बसपा प्रत्याशी मेहरीन अली के पति असद अली मुखिया के साथ नोकझोंक हुई. बसपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया भाजपा विधायक वोट डालने नहीं दे रहे हैं. वहीं लोनी विधायक ने कहा कि प्रत्याशी जबरन बूथ के अंदर घुस रहे हैं. हालांकि, बूथ पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव किया.

झड़प के मामले पर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि यहां पर 20 हजार से ज्यादा फर्जी वोट हैं. दिल्ली से आकर फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. इसके बारे में हमने प्रशासन को बताया था. लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. रात के समय कुछ गाड़ियों में भरकर महिलाएं आई थीं.

Back to top button