लखनऊ/उत्तरप्रदेश

सपा सरकार में Atiq Ahmed गया जेल, BJP गवर्नमेंट में कानून व्यवस्था हुई पूरी तरह फेल – शिवपाल यादव

इटावा. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पुलिस फोर्स लगा हुआ था. पुलिस के पास हथियार भी थे. मगर जब हत्याकांड को अंजाम दिया जा रहा था तब पुलिसकर्मियों ने अपने हथियारों का इस्तेमाल ही नहीं किया. सवाल उठता है कि ऐसे अपराधियों की हत्या करने की हिम्मत कैसे पड़ी. इस तरह की घटनाएं होने लगेंगी तो फिर अदालतों का काम क्या बचेगा.

अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या को लेकर यूपी की सियासत काफी गरम है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. इटावा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अतीक अहमद को एफआईआर दर्ज होने के बाद सपा की सरकार में जेल भेजा गया था. जहां तक बात उमेश पाल शूटआउट की है तो वह घटना नहीं होनी चाहिए थी.

उन्होंने कहा कि उमेश पाल के पास सुरक्षा व्यवस्था भी थी. मगर फिर भी घटना हो गई. यहां राज्य सरकार की कानून व्यवस्था फेल हुई है. शिवपाल सिंह यादव ने अतीक अहमद की हत्या पर बोलते हुए कहा कि अतीक अहमद को पुलिस बाहर लेकर आई. अतीक और अशरफ पुलिस संरक्षण में थे. मगर फिर भी यह घटना हो गई. राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हुई है. ये पूरी तरह से सरकार की विफलता है.

Back to top button