नई दिल्ली

अमित शाह ने किया कचरा मुक्त दिल्ली का वादा, केजरीवाल ने किया चैलेंज, बोले- आप नहीं कर सकते …

नई दिल्ली। भारत के गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में कूड़े से बिजली बनाने वाले प्लांट के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब दिल्ली में हर रोज लगभग 7,000 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण होगा। अमित शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि हम अरविंद केजरीवाल के व्यवहार का लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि इस प्लांट के शुरू होने से 2,000 मीट्रिक टन कूड़े को दोबारा उपयोग में लाया जाएगा। शाह ने कहा कि ये प्लांट हर रोज 25 मेगावाट बिजली का निर्माण करेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भविष्य में कचरे के ऐसे ढेर और पहाड़ नहीं दिखेंगे।

अमित शाह के इस बयान पर केजरीवाल ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि ’15 साल से जो काम आप नहीं कर पाए, अब आपको तीन साल और चाहिए ? जनता आप पर भरोसा क्यों करे ? आप रहने दीजिए। आपसे नहीं होगा। अब हम दिल्ली को कूड़ा मुक्त करके दिखाएंगे।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी चाहती है कि दिल्ली ‘आप निर्भर’ हो जबकि भाजपा चाहती है कि राष्ट्रीय राजधानी ‘आत्मनिर्भ’र हो। उन्होंने लोगों से दिल्ली नगर निगम चुनाव में इन दोनों में से एक का चयन करने का आह्वान किया।

शाह ने यहां तेहखंड में कचरे से बिजली बनाने के संयंत्र का उद्घाटन करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने पूर्व के तीन नगर निकायों के साथ सौतेला व्यवहार किया। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल सरकार पर इन तीनों निकायों के 40 हजार करोड़ रुपए बकाया हैं।

उन्होंने ‘आप’ सरकार पर विज्ञापन के मद में बड़ी राशि खर्च करने का आरोप लगाया। शाह ने दावा किया कि केजरीवाल मानते हैं कि विज्ञापन से विकास होता है; लेकिन उनका यह ”भ्रमजाल केवल पांच से सात साल ही काम कर सकता है।” उन्होंने कहा, ”लोगों को ‘विज्ञापन की राजनीति’ और ‘विकास की राजनीति’ में चुनाव करना होगा।”

Back to top button