छत्तीसगढ़

दुष्कर्म के बाद पड़ोसी सुख राम ने महिला को उतारा मौत के घाट, कुएं में फेंका शव, 5 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार…

सरगुजा. सीतापुर थाना क्षेत्र में अंधेक़त्ल की गुत्थी को सुलझाने मे सरगुजा पुलिस को सफलता मिली है. हत्या के आरोपी को 5 दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना दिनांक को मृतिका एवं आरोपी देर शाम घर से बाहर निकलकर मिले थे. इसी बीच मृतिका से वाद विवाद होने पर आरोपी ने मृतिका से मारपीट कर जबरन अनाचार किया पड़ोसी युवक ने 23 साल की महिला से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की. इसके बाद शव को छोटे कुएं में फेंककर भाग निकला था.

प्रार्थिया ने 21 दिसंबर को थाना सीतापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 दिसंबर की रात को प्रार्थिया की बहु अपने घर से बिना किसी को कुछ बताए कही चली गई थी. अगले दिन खोजबीन करने पर गांव में ही एक छोटे कुएं में प्रार्थिया की बहु का शव डूबा हुआ मिला. पुलिस टीम ने तत्काल मामले मे मर्ग इंटिमेशन कायम कर घटना स्थल का निरीक्षण कर शव का निरीक्षण किया. मृतिका की मौत संदिग्ध परिस्तिथियों में होना पाए जाने पर मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान मे लाया गया.

मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में आरोपी का शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेंद्र मंडावी के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही थी. इस दौरान विवेचना पुलिस टीम ने परिजनों के बयान दर्ज किए एवं मृतिका के संबंध मे साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर मामले के संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की.

आरोपी ने अपना नाम सुनील तिर्की आत्मज सुखराम तिर्की उम्र 25 वर्ष साकिन मुड़ापारा सुर थाना सीतापुर का होना बताया, जो आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर मृतिका से बातचीत होना बताया. घटना दिनांक को मृतिका एवं आरोपी देर शाम घर से बाहर निकलकर मिले थे. इसी बीच मृतिका से वाद विवाद होने पर आरोपी ने मृतिका से मारपीट कर जबरन अनाचार किया एवं बाद में आवेश में आकर मृतिका का मुंह एवं नाक दबाकर हत्या कर दी. मृतिका के शव को साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से पास में स्थित कुएं में फेकना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा.

Back to top button