नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी राज्यसभा चुनाव में स्वाति मालीवाल को बनाएगी उम्मीदवार ….

आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने शुक्रवार को तीनों नामों पर अपनी मुहर लगाई. दिल्ली में राज्यसभा की तीन सीटों पर 19 जनवरी को चुनाव होना है. नामांकन की प्रक्रिया 3 जनवरी को शुरू हो चुकी है. राज्यसभा के मौजूदा तीनों सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है.

दिल्ली में राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने तीनों उम्मीदवार के नाम तय कर लिए हैं. ‘आप’ ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को प्रमोट करने का फैसला किया है. मालीवाल को पहली बार राज्यसभा भेजने के लिए नामित किया गया है. स्वाति के अलावा संजय सिंह और एनडी गुप्ता को लगातार दूसरी बार राज्यसभा भेजने के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.

2018 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से संजय सिंह के अलावा सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता को राज्यसभा भेजा था. सुशील गुप्ता के पास अब हरियाणा की जिम्मेदारी है. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में वह अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता के नाम पर मुहर लगने से यह तय हो गया है कि सुशील गुप्ता को दोबारा राज्यसभा नहीं भेजा जाएगा और उन्हें हरियाणा में फोकस करने को कहा गया है.

राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बीच शुक्रवार को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में अपने 8 साल के कामकाज का लेखाजोखा भी पेश किया. स्वाति मालीवाल ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले 8 साल में महिलाओं से जुड़े लगभग 1.7 लाख मामलों को देखा. पिछले आयोग के काम की तुलना में 700% अधिक मामले दर्ज किए गए.

पार्टी ने जेल में बंद संजय सिंह को भी राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. संजय सिंह राज्यसभा में मुखरता से अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे हैं. हालांकि, पिछले साल अक्टूबर में उन्हें दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया गया. वह तब से जेल में ही बंद हैं. शुक्रवार को अदालत ने उन्हें नामांकन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर की अनुमति दी.

Back to top button