पेण्ड्रा-मरवाही

किराया नहीं देने पर ताला लगाकर 5 छात्राओं को बनाया बंधक, मकान मालिक गिरफ्तार

सूचना मिलते ही हरकत में आयी पुलिस, थाना गौरेला में जुर्म दर्ज

गौरेला (आशुतोष दुबे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मकान मालिकों से की गई अपील का कोई प्रभाव होता नहीं दिख रहा है। इसका एक बानगी देखने को मिली गौरेला के शेमरा गांव में, जहां किराया न देने पर मकान मालिक ने 5 नाबालिग किशोरियों को ही अपने घर में बंधक बना लिया और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद इन किशोरियों को मुक्त कराया जा सका।

5 मई को ग्राम सेमरा से सूचना मिली कि ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पढ़ने वाली 5 नाबालिग छात्राएं ग्राम सेमरा के फिरोज अली के मकान में किराए से रहतीं थीं जो लॉकडाउन होने की वजह से अपने घर नहीं जा सकीं थीं।

लॉक डाउन-३ में कुछ रियायत मिलने पर घर जाने के लिए अपना सामान को पैक कर रहीं थीं कि मकान मालिक फ़िरोज़ अली ने मकान किराया देने पर ही जाने दूंगा कहकर रात में चुपके से कमरे में बाहर से ताला लगा दिया।

सुबह 6 बजे फोन पर जानकारी मिलने पर ग्राम कोटवार व पंचों के साथ जाकर देखने पर कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ पाया गया। जिसके बाद तत्काल ताला खुलवाकर बंधक बनाकर रखीं गई नाबालिग छात्राओं को मकान मालिक फ़िरोज़ अली के चंगुल से छुड़ाया गया।

पुलिस अधीक्षक को मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौरेला ने कार्रवाई करते अपराध पंजिबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। मामले की रिपोर्ट पर धारा 341, 342 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी फिरोज अली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस द्वारा सभी मकान मालिकों से अपेक्षा की जाती है कि लॉकडाउन के संवेदनशील समय में किराएदारों से सामंजस्य बना कर रखेंगे और अनावश्यक प्रताड़ित नहीं करेंगे। प्रताड़ना की बात संज्ञान में आने पर आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button