छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह के 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे …

जिला जीपीएम के पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही कराई जा रही है। जिससे अवैध कारोबारियों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं।

इसी क्रम में आज दिनांक 19/9/20 को कारीआम चेक नाका में रूटीन चेकिंग के दौरान एक सफेद कलर की बोलेरो UP-96 ई 2015 को रुकवाया गया जो बोलेरो रुकने पर दो आदमी उतर कर जंगल तरफ भाग गए, चेकिंग स्टाफ को शंका होने पर गाड़ी को कवर कर गाड़ी में बैठे 2 व्यक्ति से पूछताछ किये जो गोलमोल जवाब दे रहे थे जो गाड़ी से गाँजा की खुशबू आने पर गाँजा होने की आशंका पर दोनों को पकड़कर ड्यूटी आरक्षक के द्वारा थाना प्रभारी गौरेला को सूचना दिया गया। थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा अविलम्ब मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही के दिशा निर्देश दिया गया।

थाना प्रभारी गौरेला के हमराह स्टाफ कारीआम पहुंचकर पकड़ाए हुए व्यक्तियों से पूछताछ एवं मामले की जांच पर पाया गया कि आरोपी जितेंद्र सिंह पटेल पिता मोतीलाल पटेल निवासी लबेद थाना मऊ जिला चित्रकूट up एवं धनराज सिंह पटेल पिता राम कृपाल पटेल 38 साल निवासी मोंगरा, थाना रायपुरा जिला चित्रकूट up अपने दो अन्य साथियों के साथ गाँजा 40 किलोग्राम रायपुर से चित्रकूट ले जा रहे थे। जो चेकिंग के दौरान पकड़े गए।

नारकोटिक एक्ट के प्रावधानों के तहत 40 kg गांजा, 04 मोबाइल, 1 बोलेरो UP-96 ई 2015 को जप्त कर मौके पर विधिवत कार्यवाही कर उपरांत थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 176/20 धारा 20(बी) NDPS एक्ट कायम कर आरोपी जितेंद्र सिंह पटेल पिता मोतीलाल पटेल निवासी लबेद थाना मऊ जिला चित्रकूट up एवं धनराज सिंह पटेल पिता राम कृपाल पटेल 38 साल निवासी मोंगरा, थाना रायपुरा जिला चित्रकूट up को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण में अन्य दो आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी जारी है ।  विदित हो कि जिला बनने के बाद से मादक द्रव्यों से संबंधित जीपीएम जिले की पांचवी बड़ी कार्यवाही है।

Back to top button