छत्तीसगढ़बिलासपुर

जेईई परीक्षा में करियर प्वाइंट बिलासपुर के योगेश साहू ऑल इंडिया रैंक 983 के साथ शहर में अव्वल…

बिलासपुर। विगत दिनों घोषित हुए आईआईटी जेईई (मेंस) अगस्त माह के चौथे चरण के परीक्षा परिणाम में करियर प्वाइंट बिलासपुर के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा, जिसमें योगेश साहू 99.74 परसेंटाइल एवं ऑल इंडिया रैंक 983 के साथ शहर में अव्वल रहा।

इसी के साथ नवीन कुमार खुटे 97.38 परसेंटाइल, गौतम श्रीवास 96.82 परसेंटाइल, आशुतोष जायसवाल 95.3 परसेंटाइल, अमन दीप सिंह 91.20 परसेंटाइल, राहुल सक्सेना 90.11एवं यासमीन महिलांगे 84.18 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया। इन विद्यार्थियों ने कैरियर पॉइंट के 2 साल के फाउंडेशन कोर्स में शिक्षा प्राप्त की जिसमें उन्हें यह महती सफलता अर्जित हुई। कैरियर पॉइंट के संचालकों ने बताया कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन से मिली है। इस वर्ष कोरोना लॉकडाउन के कारण आईआईटी जेईई (मेंस) परीक्षा की तैयारी क्लास रूम में संभव नहीं थी। ऐसे में कैरियर पॉइंट ने अपने अनुभव के आधार पर छात्रों की परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन कराई ऑनलाइन टेस्ट पेपर्स एवं डी.पी.पी.एस. के माध्यम से उनकी तैयारी को मजबूती दी।  किसी प्रकार के डाउट होने पर सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन माध्यम से पूरी सहायता की । वर्तमान में संस्था में 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए ऑफ लाइन मोड में नीट, आईआईटी जेईई (मेंस/एडवांसड) की परीक्षा की तैयारी हेतु ड्रॉ पर बैच में प्रवेश प्रारंभ है। अधिक जानकारी हेतु संस्था में संपर्क करें ।

Back to top button