छत्तीसगढ़बिलासपुर

कैप्सूल की ठोकर से महिला की मौत, भाई गंभीर, बहन का इलाज कराकर लौट रहे थे गांव, तभी पीछे से बाइक को मारी टक्कर …

बिलासपुर । तेज रफ्तार कैप्सूल की टक्कर से महिला की मौत हो गई। वह अपने भाई के साथ बाइक में सवार होकर गांव लौट रही थी। तभी उनकी बाइक को पीछे से कैप्सूल ने टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला का भाई भी गंभीर रूप से घायल है। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुकुर्दीकला निवासी शकुंतला बाई कंवर (40) को लेकर सोमवार की सुबह उसका भाई मोरध्वज कंवर इलाज कराने के लिए मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया था। दोनों बाइक में सवार होकर इलाज कराने के बाद वापस गांव लौट रहे थे। घटना दोपहर करीब 3.30 बजे की है। अभी उनकी बाइक चिस्दा और चिल्हाटी स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी। उसी समय पीछे से आ रहे कैप्सूल वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दिया। इस हादसे में महिला बाइक से गिरकर कैप्सूल वाहन की चपेट में आ गई। वहीं, मोरध्वज भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

बाइक सवार महिला और उसके भाई गंभीर हालत में सड़क में पड़े थे। राहगीरों ने उन्हें देखकर घटना की जानकारी पुलिस के डायल 112 को दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम उन्हें इलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी। तभी महिला ने रास्ते में दम तोड़ दी। पुलिस ने घायल मोरध्वज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button