नई दिल्ली

कश्यप से बढ़ा विपक्ष का अनुराग, कहा- शान में गुस्ताखी के चलते पड़े छापे …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू और विकास बहल जैसे फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापों के बाद राजनीति तेज हो गई है। अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू पर छापों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘देश में लोकशाही खत्म हो रही है औैर तानाशाही आ रही है। यदि राजासाहेब की शान में किसी ने कुछ बोल दिया तो सीधे जेल भेज दो। भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर ने हमें हक दिया है कि हर किसी को बराबर का दर्जा है और कोई भी व्यक्ति किसी के भी खिलाफ कानून के दायरे में रहते हुए कुछ भी बोल सकता है।’

अबू आजमी ने कहा कि जो लोग सरकार के तलवे चाट रहे हैं, वो आगे बढ़ रहे हैं और जो जनता के मुद्दे उठा रहे हैं, उन पर केस किए जा रहे हैं। आजमी ने कहा, ‘देश में नवाबों की हुक़ूमत है। उनकी शान में कुछ बोला तो सीधे जेल। जो सरकार के तलवे चाटेगा, वो आगे जाएगा। जो आलोचना करेगा उस पर केस होंगे। आज़मगढ़ का नाम बदलने के ख़िलाफ़ मैंने बोला तो एफ़आईआर हो गई।’ यही नहीं सीनियर वकील प्रशांत भूषण ने भी इस मसले पर टिप्पणी की है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रशांत भूषण ने एक खबर शेयर करते हुए लिखा, ‘फिल्ममेकर अनुराग कश्यप, एक्टर तापसी पन्नू के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा। बीजेपी की ‘ए टीम’ उत्पीड़न करने, परेशान करने और उन लोगों को चुप कराने में जुट गई है, जो लाइन में नहीं हैं।’

यही नहीं प्रशांत भूषण ने कहा कि भारत में इस तरह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, ईडी, एनआईए और पुलिस का बेजा इस्तेमाल नहीं हुआ। कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण ने भी इस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘यह कोई नई बात नहीं है। जो भी सरकार के खिलाफ अपनी राय रखता है, उनकी आवाज को सरकार बंद करने का प्रयास करती है।’ अशोक चव्हाण ने कहा कि यह एक्शन इसलिए हुआ है क्योंकि वे खुलकर बोलने वाले सिलेब्रिटीज हैं। बता दें कि बुधवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने अनुराग कश्यप, विकास बहल, तापसी पन्नू समेत फैंटम फिल्म्स से जुड़े रहे कई लोगों के परिसरों पर छापेमारी की है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर पर छापेमारी की है। इन दोनों सितारों के अलावा फैंटम फिल्म्स से जुड़े कुछ और लोगों के यहां भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड चल रही है। टैक्स चोरी के केस में विभाग की ओर से यह छापेमारी की जा रही है। अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू समेत कई लोगों के मुंबई और पुणे स्थित 20 ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड की है।

Back to top button