नई दिल्ली

दिल्ली की तिहाड़ जेल में 19 साल पहले हुई थी विचाराधीन कैदी की मौत, सीबीआई ने अब दर्ज किया केस…

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत के संबंध में 19 साल बाद केस दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर हुई है, जिसने मामले को सीबीआई को सौंप दिया था। इस मामले की जांच पहले दिल्ली पुलिस कर रही थी।

जानकारी के अनुसार, तिहाड़ जेल की जेल नंबर 2 के वार्ड नंबर 2 के बैरक नंबर 4 में एक विचाराधीन कैदी श्रीकांत राम स्वामी 14 मई 2002 को संदिग्ध हालत में मृत पाया गया था। सीबीआई प्रवक्ता आर.सी. जोशी ने कहा कि आरोप लगाया गया था कि पीड़ित को जेल के कैदियों ने पीटा था और सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

इस मामले में, दिल्ली पुलिस ने विचाराधीन कैदी के तौर पर जेल में बंद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल तिहाड़ जेल में ही न्यायिक हिरासत में हैं। सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी और जांच जारी है। हाईकोर्ट ने राम स्वामी की मां मलिका की याचिका पर जांच सीबीआई को सौंपी थी, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के शव पर धारदार वस्तु से कई वार किए जाने के निशान थे।

Back to top button