राजस्थान

राजस्थान-कोटा : तलवंडी में महिला के गले से चेन खींचकर भागे बदमाश

कोटा.

कोटा के तलवंडी इलाके में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। कल रात बाइक सवार बदमाश रक्षाबंधन की खरीददारी करके घर लौट रही महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो गए। शहर के तलवंडी इलाके में हुई इस घटना में बदमाशों ने गली में अंधेरे का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया। घटना से घबराए दंपति ने वारदात के बाद शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए।

वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जवाहर नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे पता चला कि चोर पहले से ही दंपति की बाइक का पीछा कर रहे थे। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Back to top button