लखनऊ/उत्तरप्रदेश

रईसजादे की तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को रौंदा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर….

उत्तर प्रदेश में माफियाओं के बाद अब रईसजादों का आतंक शुरू हो गया है। यूपी में रईसजादे महंगी गाड़ियों में सड़क पर फर्राटे भरते नजर आते हैं। और इन्हीं महंगी कारों में वे स्टंट भी करते है। जिस पर यूपी की पुलिस कार्रवाई नइीं होने से हौसले बुलंद है।

आजकल कोई भी रईसजादे अपनी कार से गरीबों रौंदकर चले जा रहे हैं. ग्रेटर नोएडा में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. एक तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को रौंद दिया. एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसका इलाज ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार बीती देर रात करीब 2:00 बजे अल्फा-2 में गेट नंबर-8 के पास लेंटर डालने के बाद मजदूरी करने वाले लोग अपना हिसाब-किताब कर रहे थे. उसी दौरान एक लाल रंग की गाड़ी की चपेट में कुछ मजदूर आ गए. पुलिस ने बताया कि इस घटना में 40 वर्षीय महिला मजदूर दयावती और 30 साल के मदन की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में हमीरपुर जिले का रहने वाला 28 साल का राजकुमार की चपेट में आ गया. उसका इलाज ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा है. जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में महिला समेत दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Back to top button