नई दिल्ली

खुल रहे स्कूल, पढ़ाई व परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रिंसिपल की बैठक आयोजित …

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने व बच्चों को संक्रमित होने से बचाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिए गए थे। अब कोरोना की वैक्सीन लगने व इसके कारगर होने पर कोरोना की तीसरी लहर के बाद स्कूल खुल गए हैं। सरकार ने स्कूल खुलते ही बच्चों की पढ़ाई व परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है।

दिल्ली सरकार के निर्देश पर शिक्षा निदेशालय ने बच्चों के स्कूल खुलन के बाद उनके पढ़ाई के नुकसान की भरपाई व परीक्षा की तैयारियों को लेकर स्कूल प्रमुखों के साथ बैठक करने को कहा है। जिसमें बच्चों को बेहतर परिणाम के लिए आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

बताते चले दिल्ली में बीते दो साल से कोविड के चलते स्कूल लगातार नहीं खुल पा रहे है। कोविड की लहर आने पर स्कूल बंद करना पड़ रहा है।

अब दिल्ली में सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा के साथ दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी है। उसे लेकर छात्रों की तैयारियां कैसे हो, बैठक में उसपर चर्चा की जाएगी। स्कूलों प्रमुखों को उसी हिसाब से आगे की रणीनीति बनाकर काम करना होगा।

Back to top button