मध्य प्रदेश
पुलिस बल समनापुर आगामी त्योहारों को लेकर अपनी व्यवस्था दुरुस्त कर तैयार
डिंडोरी
जिला अंतर्गत थाना समनापुर में पुलिस बल त्योहारों की नज दीकियो को लेकर अपने।अस्त्र शस्त्र को तैयार करने में जुटी हालाकि इन दिनों लगातार त्योहारों का दौर जारी है।जिसे देखते हुए अपनी तैयारी करना लाजमी है। जिससे कोई भी बरदात ना हो सके और इन सब को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी कामेश कुमार धूमकेती और स्टाप के द्वारा दिनांक 15. 9 .2024 को पुलिस स्टाफ के द्वारा बॉडीगार्ड हेलमेट जाली कैन आदि की साफ सफाई व अन्य चीजों की साफ सफाई करते हुए आगामी त्योहारों के मध्य नजर तैयार होने व विपरीत परिस्थितियों से सामना करने के लिए बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया