मध्य प्रदेश

एनआईए कोर्ट ने इंदौर-उज्जैन से गिरफ्तार पीएफआई नेताओं को 7 दिन की रिमांड पर भेजा ….

भोपाल। टेरर फंडिंग को लेकर इंदौर और उज्जैन से गुरुवार को गिरफ्तार किए गए पीएफआई चारों पदाधिकारियों को एनआईए कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अब रिमांड अवधि में एनआईए इन आरोपियों से पूछताछ कर सबूत एकत्र करेगी।

टेरर फंडिंग को लेकर गुरुवार को देशभर में की गई छापेमारी के दौरान इंदौर और उज्जैन से भी एनआईए की टीम ने पीएफआई के 4 लीडर्स को गिरफ्तार किया था। चारों को गिरफ्तार कर एनआईए टीम जांच के लिए शुक्रवार एक निजी टूरिस्ट बस से भोपाल लेकर आई, जहां NIA की टीम सुबह करीब 10 बजे उन्हें जेपी हॉस्पिटल लेकर पहुंची।

यहां मेडिकल चेकअप कराने के बाद एनआईए की टीम आरोपी पीएफआई लीडर्स को लेकर कोर्ट पहुंची। यहां उन्हें विशेष न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल की कोर्ट में पेश किया गया। एनआईए की विशेष कोर्ट ने चारों आरोपी पीएफआई लीडर्स को 30 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया।

Back to top button