कथावाचक पंडित ने घर घुसकर युवती से किया रेप, किसी को न बताने की दी जान से मारने की खुली धमकी …

एक युवती ने कथावाचक पंडित पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि घर घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इसके बाद किसी को न बताने की धमकी दी गई. युवती के परिवार ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.

पूरा मामला अलीगढ़ में हरदुआगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. युवती ने एटा के कथावाचक पंडित पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप है कि सोमवार रात को वह घर में अकेली थी. पूर्व परिचित कथावाचक पंडित घर में आया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
युवती के परिवार द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार दिसंबर में गांव में एटा निवासी कथावाचक पंडित ने भागवत कथा की थी. घर कथा स्थल के नजदीक होने से कथावाचक पंडित उसके घर पर रुके थे.
उसके बाद कथावाचक पंडित का घर आना-जाना हो गया. बताया कि सोमवार रात को खेत पर परिवार के लोग लांक निकलवाने गए थे. घर पर युवती व उसकी दो छोटी बहनें थीं. आरोप है कि रात्रि के समय कथावाचक पंडित घर पर आ गया. युवती को अकेली पाकर डरा-धमका कर दुष्कर्म किया.
कथावाचक पंडित ने किसी को न बताने की धमकी दी. परिवार के लौटने पर युवती ने उनको पूरी घटना बताई. मंगलवार शाम परिवार वाले थाने पर पहुंचे और तहरीर दी गई. पुलिस को उन्होंने पूरी कहानी बताकर शिकायत दर्ज करवाई है.