मध्य प्रदेश

राजस्थान की मुस्लिम युवती ने MP में हिंदू बनकर की शादी, मंदसौर के राहुल से हुआ प्यार, शादी के बाद बोली- समाज से खतरा …

भोपाल। एमपी के मंदसौर में राजस्थान की एक मुस्लिम युवती ने अपना धर्म बदलकर सनातन धर्म अपना लिया और हिंदू लड़के से शादी कर ली। यह युवती तीन साल से एक हिंदू युवक से प्यार करती है। उसने शादी से पहले गोबर, गोमूत्र, दूध सहित पंचगव्य से स्नान कर पूरे विधि-विधान से धर्म बदला। तीन महीने पहले मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना चुके चेतन सिंह (पहला नाम जफर शेख) ने इन दोनों की मदद की। राहुल के पिता मंदसौर में रहते हैं। लेकिन उन्होंने दूसरी शादी कर ली, इसीलिए राहुल बचपन से अपनी मां के साथ नाना-नानी के घर जोधपुर में रहा है। इकरा-बी (19) राहुल की नानी के पड़ोस में ही रहती है।

नाबालिग होने से तीन साल इंतजार किया

तीन साल पहले ही इकरा और राहुल को प्यार हो गया था, लेकिन तब वे नाबालिग थे। बालिग होने पर दोनों ने घर से भागकर शादी करने की ठानी। हालांकि, राहुल के परिवार को दोनों की शादी से ऐतराज नहीं था। परिवार ने दोनों की उदयपुर में एग्रीमेंट मैरिज कराई। इसके बाद मंदसौर के गायत्री मंदिर में हिंदू रीति से विवाह करा दिया। मंदसौर के गायत्री मंदिर में इकरा-बी को दूध, गोबर, गोमूत्र सहित पंचगव्य से स्नान कराया गया। उसे नया नाम इशिका दिया गया। इशिका का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपनाया है। उसे परिवार और मुस्लिम समाज के लोगों से खतरा है। बता दें, राहुल अभी पढ़ाई कर रहा है और इशिका नौवीं क्लास तक पढ़ी है।

 

Back to top button