लखनऊ/उत्तरप्रदेश

एसएसपी कार्यालय के सामने मां-बेटे ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस पर लगाया सुनवाई न करने का आरोप …

इटावा। सिविल लाइन क्षेत्र के विजयपुरा पूरन सकरौली गांव के रहने वाली शत्रुह्न अपनी मां के साथ मंगलवार की शाम को एसएसपी कार्यालय पहुंच गए और अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश करने लगे। ये देख आस-पास मौजूद पुलिसकर्मी हक्का-बक्का हो गए। पुलिसकर्मियों ने आग लगाने से पहले शत्रुह्न के हाथों से माचिस और पेट्रोल का डिब्बा छीन लिया। इसके बाद मां-बेटे को एसएसपी के पास ले जाया गया।

उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर मां-बेटे ने एसएसपी कार्यालय पहुंच गए और आत्मदाह करने की कोशिश की। वहीं मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें आनन-फानन में पानी डालकर उन्हें बचाया।। वहीं मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और पानी डालकर पेट्रोल धोया। मां-बेटे का आरोप है कि एक ग्राम प्रधान ने शादी के नाम पर ठगी की है। इसकी शिकायत लेकर थाने जाने पर सुनवाई नहीं हो रही है। घटना के बाद एएसपी ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

सत्रुह्न ने बताया कि 10 महीने पहले गांव के प्रधान ने शादी कराने के नाम पर एक लाख रुपये लिए और एक युवती दिखाई थी। समय प्रधान ने लड़की बदलकर कर एक 40 साल की महिला से शादी करा दी। इस बात की शिकायत दो महीने पहले सिविल लाइन थाने में की थी। बार-बार कहने पर शिकायत ने 35 हजार रुपये वापस किए लेकिन बाकी रुपये देने में आनाकानी कर रहा था। इसकी शिकायत को लेकर सिविल लाइन में कई बार जाने पर भी सुनवाई नहीं हुई।

घटना के बाद एसपी सिटी कपिल देव ने मां-बेटे को समझा-बुझाकर शांत कराया और उनके शिकायत पर प्रधान उमेश तिवारी, भूरे और अन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शख्त कर्रवाई की जाएगी। 

Back to top button