छत्तीसगढ़रायपुर

मंत्रा विनकॉम प्रा.लि. व उसके डायरेक्टर प्रकाश चंद गुप्ता के विरुद्ध जांच जारी : लोगों को प्लाट देने का आश्वासन देकर की गई थी पैसा वसूली

रायपुर (गुणनिधि मिश्रा) । अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि एफआईयू इंडिया (फाईनेसियल इंटेलीजेंस युनिट इंडिया) मिनस्ट्री ऑफ फाईनेंस नई दिल्ली द्वारा कंपनी मंत्रा विनकॉम प्रा.लि. के विरूद्ध एसटीआर जाँच हेतु प्राप्त हुआ था।

जाँच के दौरान संज्ञेय अपराध का घटित होना पाये जाने से मंत्रा विनकॉम प्रालि व उसके डायरेक्टर प्रकाश चंद गुप्ता एवं श्रीमती प्रतिभा गुप्ता के विरूद्ध अपराध क्रमांक-01/2010 धारा 420, 409, 120बी, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपियों द्वारा ग्रीन कैपीटल हाउसिंग को आपरेटिव सोसायटी बनाकर लोगों को प्लाट देने का आश्वासन देकर पैसा वसूल करता था। विवेचना में पता चला कि श्रीमती प्रतिभा गुप्ता की मृत्यु हो गई है।

दिनांक 10.03.2011 को समाचार प्रकाशित होने के पश्चात् पीड़ित पक्ष आकर कथन देना प्रारंभ किये, तब से प्रकरण की विवेचना की जा रही है। आरोपीगण कायमी दिनांक से फरार है।

Back to top button