बिलासपुर

एमएड के प्रशिक्षार्थी शामिल हुए विश्वविद्यालय की कार्यशाला में

बिलासपुर। उन्नत शिक्षा अध्यक्ष संस्थान के M.Ed प्रशिक्षार्थियों ने प्राचार्य डॉ निशी भाम्बरी के निर्देशन में  एवं एम एड प्रभारी डॉ क्षमा त्रिपाठी के नेतृत्व  में आचार्य डी के जैन के सहयोग से  गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित के दो दिवसीय कार्यशाला में अपनी सहभागिता दी।

उक्त कार्यशाला दिनांक   30 एवं 31 जनवरी 2020 को विषय “दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए ब्रेल लिपि” एवं “ऑडियो विजुअल टीचिंग लर्निंग मैटेरियल” पर आयोजित की गई। इस कार्यशाला में संस्थान के एम एड    परिक्षार्थी छबि राठौर, नारायण पटेल ,सुरेश साहू, राम प्रसाद साहू ,चंद्रकांत, प्रशांत, सन्तोष कुमार,और नीता वर्मा, तृप्ति देवांगन, आशा राठौर, शारदा रानी शुक्ला, सीमा त्रिवेदी ,प्रमोद कुमार, राकेश सोनी, राजेश बरेठ ने विभिन्न प्रकार के मॉडल, चार्ट बनाकर  कार्यशाला में  दिव्यांग विद्यार्थियों के ब्रेल लिपि में सहायक शिक्षण सामग्रियों का निर्माण किया । छबि राठौर एवं उसके साथियों द्वारा  मानव के स्वसन तंत्र का स्वच्छ नामांकित प्रादर्श  बनाकर  दिव्यांगो   के लिए पठन पाठन सामग्रियों का निर्माण किया। इसीप्रकार सुरेश साहू ,आशा राठौर एवं साथियों  के द्वारा  भाषा  शिक्षण का अभ्यास  कराया , राजेश बरेठ ,राकेश सोनी  एवम साथियों द्वारा गणित की विभिन्न आकृतियों का 2d, 3d मॉडल बनाकर प्रदर्शन किया ।

कार्यशाला के द्वितीय कक्ष में दिव्यांगों के लिये ऑडिओ ,विजुअल सहायक शिक्षण सामग्रियों का निर्माण किया गया जिसमें नारायण पटेल,नीता वर्मा, चंद्रकांत राठिया,सन्तोष यादव,प्रशांत, नंदलाल चौहान,तृप्ति देवांगन, शारदा रानी शुक्ला, प्रमोद श्रीवास ने मोबाइल ऐप्स DOCS, DOLPHIN EASY READER, POWER POINT PRESENTATION आदि से सहायक शिक्षण सामग्रियों के निर्माण की प्रक्रिया सीखा एवं निर्माण कर प्रर्दशित किया। विभिन्न शैक्षिक संसाधनों तक छात्र तथा विद्यार्थियों की पहुंच कैसे हो इस संबंध में क्रियाएं की गई।

Back to top button