नई दिल्ली

कोविड नियमों की अनदेखी के कारण 5 जुलाई तक बंद हुआ लक्ष्मी नगर का मेन मार्केट, डीएम ने जारी किया आदेश …

नई दिल्ली। पूर्वी जिला प्रशासन ने बढ़ती लोगों की भीड़ और कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के कारण लक्ष्मी नगर के मुख्य बाजार को 5 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया है। मंगलवार को पूर्वी जिला मजिस्ट्रेट सोनिका सिंह और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन ने इस बाबत आदेश जारी किया है।

जिला मजिस्ट्रेटे द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ‘विकास मार्ग से लवली पब्लिक स्कूल, किशन कुंज और उसके आसपास के बाजार जैसे मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर आदि 29 जून को रात 10 बजे से 5 जुलाई को रात 10 बजे तक अगले आदेश तक बंद रहेंगे।’

आदेश में कहा गया है, ‘प्रीत विहार एसडीएम की रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्मी नगर के मुख्य बाजार में दुकानदार, विक्रेता और आम जनता कोविड प्रोटोकॉल वाले व्यवहार का पालन नहीं कर रहे हैं। पिछले रविवार को बड़ी संख्या में भीड़ के कारण, बाजार संघ और दुकानदार कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने में असमर्थ रहे थे।’

Back to top button