मध्य प्रदेश

हरदा जिले में नहर में पानी न छोडऩे का मामला गर्माया : मांग पूरी नहीं हुई तो किसान बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर

हरदा/खिरकिया। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई जनपद सदस्य अजय पाटिल किसान कांग्रेस जिला उपाध्याय बालकृष्ण यादव ने किसानों के साथ झांझरी सोनतलाई माइनर पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया है।

धरना स्थल पर एसडीओ श्री बिलारे अधिकारियो के साथ मौके पर पहुंचे और अधिकारियो ने आश्वासन दिया कि देर रात तक पर्याप्त पानी आ जाएगा। परन्तु, किसान नहीं माने किसानों का कहना है कि आपने चार दिन पहले यही आश्वासन हमें दिया था और कहा था कि रात तक पानी आ जायेगा एवं 48 घंटे रेग्युलर पानी मिलेगा, लेकिन आज तक पानी आज तक नहीं आया। इन दोनों माइनर मे किसानों से अग्रीमेंट कर ऐलान घोषित किया तो किसानों ने मूंग की बोवनी कर दी। किसानों को लाखो रूपये का नुकसान हुआ है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले ने कहा कि किसानों से नहर विभाग ने पानी देने का अग्रीमेंट किया है तो उनकी फसल नुकसानी भी देना होगा। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने कहा है कि ज़ब तक नहर में पानी नहीं आएगा, तो अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। कृषि मंत्री कमल पटेल के गांव से मात्र 7 किलोमीटर दूर किसानों का यह हाल है कि किसान परेशान है।

किसान बोले, आश्वासन से काम नहीं चलेगा

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन और किसान कांग्रेस द्वारा लगातार किसानों की समस्या उठाते आए हैं। किसानों के साथ मिलकर कांग्रेस नेताओ ने ग्राम झांजरी सोनतलाई माइनर पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया धरना स्थल पर एस डी ओ बिलारे अधिकारियो के साथ मौके पर पहुंचे और अधिकारियो ने किसानों को आश्वासन दिया की देर रात तक पर्याप्त पानी आ जायेगा। परन्तु किसान नहीं माने किसानों का कहना है कि आपने चार दिन पहले यही आश्वासन दिया था। और कहा था की रात तक पानी आ जायेगा और 48 घंटे रेग्युलर पानी मिलेगा पर पानी आज तक नहीं आया इन दोनों माइनर मे किसानों से अग्रीमेंट कर एलान घोषित किया तो किसानों ने मुंग की बोनी कर दी किसानों को लाखो रूपये का नुकशान हुआ है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले ने कहा की किसानों से नहर विभाग ने पानी देने का अग्रीमेंट किया है तो उनकी फसल नुकसानी भी देना होगा किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई ने कहा है ज़ब तक नहर मे पानी नहीं आएगा तो अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा कृषि मंत्री कमल पटेल के गांव से मात्र 7 किलोमीटर दूर किसानों के ये हाल है किसान परेशान है इनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।

Back to top button