मध्य प्रदेश

इमरती देवी ने जानबूझकर फिसलाई जुबान, भाजपा की संभागीय बैठक में सिंधिया को मप्र का मुख्यमंत्री बोला

यह सुनकर मंच पर बैठे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुसकरा दिए

ग्वालियर। अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली पूर्व मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया की खास समर्थक व पूर्व मंत्री इमरती देवी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। भाजपा की संभागीय बैठक में इमरती देवी ने इस बार जानबूझकर जुबान फिसलाते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मप्र के मुख्यमंत्री के रूप में संबोधित किया । यह सुनकर सिंधिया भी मुस्कराए। बैठक के बाद में मीडिया के पूछने पर कोई स्पष्टीकरण देने के बजाय इमरती देवी ने फिर कहा कि, सब बजरंगबली की कृपा, जो मुंह से निकल जाए, सो निकल जाए। अब सिंधिया समर्थक इस नेत्री के बयान के पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

ग्वालियर में बीजेपी की संभागीय बैठक का आयोजन पार्टी के संभागीय कार्यालय में शनिवार को किया गया। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी प्रमुख रूप से शामिल हुए। बैठक में जब इमरती देवी को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया, तो उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक राजनीतिक तीर छोड़ते हुए अपने संबोधन की शुरुआत – ‘हमारे मुख्यमंत्री – हमारे नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया’ के साथ की। हालांकि इन दोनों वाक्यों के बीच में इमरती देवी एक बार सिंधिया की ओर देखकर मुस्कुराईं और फिर आगे बोलती चली गईं। जिससे स्पष्ट हो गया कि अपने भाषण में उनकी जुबान फिसली नहीं है, बल्कि उन्होंने जानबूझकर अपनी जुबान फिसलाई है, ताकि महाराज भी खुश हो जाएं और महाराज समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ ही अंचल के पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं में संदेश चला जाए कि अगले विधानसभा चुनाव में सिंधिया की भूमिका महत्वपूर्ण होगी और चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बनने वाले हैं।

हालांकि उनकी रणनीति कितनी कारगर होगी, मप्र का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह तो विधानसभा चुनाव के बाद ही पता चलेगा, फिलहाल तो लग रहा है कि भाजपा पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम से ही मप्र में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। भाजपा की संभागीय बैठक समाप्त होने के बाद में जब इमरती देवी से मीडिया ने मप्र में सिंधिया के मुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल पर पूछा, तो उन्होंने कहा कि यह तो बजरंगबली जी की कृपा है। जो निकल जाए सो निकल जाए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हमारा वरिष्ठ नेतृत्व और बड़े नेता केंद्र में बैठे हैं, जैसी उनकी सलाह होगी वैसे हम उनके साथ हैं। गौरतलब है कि ग्वालियर  में शनिवार को भाजपा की संभागीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी नए 15 मंडल के अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेता, जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष भाजपा, मप्र सरकार में क्षेत्र के मंत्रीगण, विधायक, क्षेत्र के प्रदेश पदाधिकारी आदि मौजूद थे। मंच पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौजूद थे।

Back to top button