नई दिल्ली

कोरोना का नया स्ट्रेन मिला जालंधर में, पंजाब के 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । पंजाब के जालंधर, नवाशहर और शाहपुर में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है। इसके साथ ही 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। मोहाली, जालंधर और लुधियाना में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिधू ने कहा कि वह मंगलवार को नवाशहर, जालंधर और शाहपुर जाकर स्थिति की समीक्षा करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ”जालंधर, नवाशहर और शाहपुर में नया स्ट्रेन मिला है। मैं कल इन जगहों पर जाकर स्थिति की समीक्षा करूंगा। मोहाली, जालंधर और लुधियाना सहित कम से कम 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है।”

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में जिन राज्यों में केस तेजी से बढ़ रहे हैं उनमें पंजाब भी शामिल है। देश में एक दिन में कोविड-19 के 26,291 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आए। इससे पहले 20 दिसंबर को 24 घंटे में 26,624 नए मामले सामने आए थे।

Back to top button