छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम मरारकसीबहरा पहुंचकर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की ….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के सफलतम चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बधेल सरकारी योजनाओं की समीक्षा व लोगों से मेला मुलाकात करने भेंट मुलाकात अभियान के तहत प्रदेश भ्रमण पर निकले हुए हैं। इस दौरान वे लोगों से मुलाकात कर  रहे हैं और उनकी समस्याओं के साथ ही सरकारी योजनाओं से होने वाले लाभों की जानकारी भी ले रहे हैं। इसके साथ ही वे मौके पर ही समस्याओं, शिकायतों का निराकरण भी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत, राज्य गीत अरपा पैरी के धार से किया।

भेंट मुलाकात को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो किसानों का ऋण माफ करेंगे, वादा सरकार बनते ही पूरा किया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त 31 मार्च के पहले मिल जाएगी।

मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसका- किसका कर्ज माफ हुआ है ? इस पर एक स्वर में सहमति जताते हुए किसानों ने हां में जवाब दिया।

Back to top button