छत्तीसगढ़बिलासपुर

उत्तरप्रदेश से हो रही चरस की सप्लाई, यूपी के युवक ने बिलासपुर में लिया था किराए का मकान, यहां खपाता था नशे का सारा सामान, गिरफ्तार …

बिलासपुर । नवपदस्थ एसपी संतोष कुमार ने कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिस अफसरों के साथ ही सभी थाना प्रभारियों को नशे के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ज्यादातर आपराधिक वारदातें नशे की वजह से ही होती है। ऐसे में युवाओं को नशे से दूर करना ज्यादा जरूरी है। इसके लिए उन्होंने नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए कहा है।

बिलासपुर में उत्तरप्रदेश से चरस की सप्लाई हो रही है। पुलिस ने गुरुवार को घेराबंदी कर मेरठ के युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक यहां किराए के मकान लेकर युवकों को नशे का सामान खपाता था। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

सिविल लाइन टीआई ने बताया कि आरक्षक सरफराज खान को सूचना मिली कि मंगला के गंगानगर में रहने वाला युवक नशे का कारोबार करता है। वह युवकों को चरस बेचता है। खबर पुख्ता करने के बाद उन्होंने कार्रवाई करने के निर्देश दिए, तब पुलिस की टीम ने पहले ग्राहक बनकर युवक को बुलाया और उसलापुर ओवरब्रिज के पास घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। वह जूते में 15 ग्राम चरस छिपाकर रखा था।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी आकाश छारी पता मुन्ना लाल (26) उत्तरप्रदेश के मेरठ का रहने वाला है। वह यहां किराए के मकान में रहता है। दिखावे के लिए वह ठेकेदार के साथ सुपरवाइजरी करने का दावा करता है। लेकिन, चोरी छिपे वह युवकों को चरस बेचता है। उसने बताया कि वह थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस लाकर रखता है और बेचकर पैसे कमाता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Back to top button