मध्य प्रदेश

एक किलो सोना, यूएई की करंसी पकड़ी: मुंबई एयरपोर्ट पर चकमा देकर ग्वालियर पहुंच गए यूपी के 4 तस्कर

पेंसिल और गोल्डन पेस्ट बनाकर मुंबई से लाए थे 60 लाख का सोना, ग्वालियर एयरपोर्ट पर धराए

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के राजमाता विजयराजे सिंधिया ग्वालियर एयरपोर्ट पर रविवार को कस्टम विभाग व पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुंबई से आने वाली एयरबस से उतरे चार मुसाफिरों से चैकिंग में 60 लाख रुपए का करीब एक किलोग्राम सोना मिला है। चारों संदिग्धों से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की करेंसी भी मिली है। शातिर तस्कर सोने को लेड पेंसिल और पेस्ट के रूप में कपड़ों के अंदर छुपाकर लाए थे। जब कस्टम विभाग के अफसर उनकी चैकिंग कर रहे थे, तो वह पहले गोल्डन पेस्ट देखकर हैरान हो गए, जब जांच की तो वह सोना निकला। इसके बाद उनके पास मिलीं पेंसिल को घिसकर देखा तो वह भी अंदर से सोने की निकली। कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
तस्करों से पेंसिल और पेस्ट के रूप में सोना तथा यूएई की करेंसी मिली
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर एयरपोर्ट पर शाम के समय मुंबई से इंडिगो की एयरबस आई थी, तभी कस्टम विभाग को सूचना मिली थी कि एयरबस से मुंबई से सोना तस्करी कर लाया जा रहा है। इस पर कस्टम विभाग ने ग्वालियर पुलिस को मामले की सूचना दी गई। इसके बाद महाराजपुरा सीएसपी रवि भदौरिया टीम को साथ लेकर पहुंचे और सिविल एयरपोर्ट पर चैकिंग शुरू की। एयरबस से उतरने वाले हर यात्री की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक के बाद एक 4 यात्रियों की तलाशी लेते हुए कस्टम विभाग के अफसर दंग रह गए। इन यात्रियों की चैकिंग में उनके पास पेस्ट के पैकेट मिले थे। जब उनको दबाया गया तो उनके अंदर से गोल्डन पेस्ट निकला। जांच करने पर वह सोना निकला। इसके बाद एक अन्य यात्री की तलाशी ली तो उसके पास से लकड़ी की पेंसिल मिलीं। उस पर भी संदेह हुआ, जब लेड पेंसिल को घिसा गया तो ऊपर लकड़ी जैसा रंग था और पूरी पेंसिल सोने की थी। चारों के पास से तलाशी में करीब एक किलो सोना मिला है। जिसकी कीमत बाजार में करीब 60 लाख रुपए है। इसके साथ ही उनके पास से यूएई की करेंसी भी मिली है।
यह आरोपी पकड़े गए, कस्टम विभाग कर रहा पूछताछ
सोना तस्करों की पहचान मुहम्मद अनीस, मंसूर आलम, अनवर अली, रिसालत अली निवासी टांडा रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। यह मुंबई से फ्लाइट में सवार हुए थे और ग्वालियर उतरने के बाद इन्हें यूपी के रामपुर के लिए जाना था। यह सोना कहां ठिकाने लगाना था, यह कस्टम की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। मामले में सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि एयरपोर्ट पर पकड़े गए चारों आरोपियों कस्टम विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Back to top button