मध्य प्रदेश

ग्वालियर के बहोड़ापुर में बैग में ढाई साल के बच्चे का शव मिला, मासूम के दोनों हाथ और एक पैर रस्सी से बंधे

ग्वालियर

ग्वालियर के बहोड़ापुर में एक बैग में ढाई साल के बच्चे का शव मिला है। काले रंग का पिट्‌ठू बैग ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग नंबर-1 में सड़क किनारे पड़ा मिला। बच्चे के दोनों हाथ और एक पैर रस्सी से बंधे हैं।इस बात की जानकारी जब पुलिस को लगी तो वो मौके पर पहुंचे और शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, बैग में बच्चे का शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई।

 मामले की हर पहलू से जांच की जा रही

घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि बच्चे का शव दो दिन पुराना है। बच्चे के हाथ पैर काले कलर के बैग में रस्सी से बंधे हुए थे। ऐसे में संभावित है कि अपहरण कर बच्चे की हत्या की गई हो या फिर किसी अन्य वारदात का शिकार बनाया गया हो। फ़िलहाल इस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। साथ ही मौके पर लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे है। लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।  ताकि घटना को लेकर कोई सुराग मिल सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की करवाई की जाएगी। 

Back to top button