मध्य प्रदेश

दशहरे से पहले ‘रावण’ पर बवाल, एक्शन में आई सरकार, फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजल को लेकर विरोध …

भोपाल. फिल्म निर्माता ओम रावत और सुपर स्टार प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर रिलीज के बाद रावण और हनुमान के लुक को लेकर बवाल मचा हुआ है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने फिल्म निर्देशन पर नाराजगी जाहिर की है। फिल्म निर्माता ओम रावत को पत्र लिखते हुए आने वाली इस फिल्म से आपत्तिजनक दृष्यों को हटाने की बात कही है। गृहमंत्री ने ये भी कहा कि, अगर फिल्म से संबंधित आपत्तिजनक दृष्यों को हटाया नहीं गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गृहमंत्री ने कहा कि, मैंने खुद फिल्म का टीजर देखा है। फिल्म में मुख्य रूप से हनुमान के वस्त्र जो दिखाए गए हैं, वो चमड़े के हैं। जबकि, हनुमान के चित्रण में उनके वस्त्रों का पूर्ण चित्रण किया गया है, जिसमें कही भी चमड़े के वस्त्रों का वर्णन नहीं है। ये हिंदू धार्मिक भावनाओं और आस्था के साथ कुठाराघात है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि, इस संबंध में फिल्म निर्माता ओम रावत को पत्र लिखा जा चुका है। अगर वो फिल्म से आपत्तिजनक दृष्य नहीं हटाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार किया जाएगा।

आपको बता दें कि, फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर बवाल टीजर रिलीज होने के साथ ही शुरु हो गया था। फिल्म का इंतजार लंबे समय से फैंस को था, लेकिन टीजर आने के बाद फैंस का सारा उत्साह ठंडा पड़ गया। इसकी वजह फिल्म में इस्तेमाल खराब वीएफएक्स तो थे ही। फिल्म में दिखाए जा रहे कैरेक्टर, जैसे रावण के लुक और हनुमान के वस्त्रों पर भी बवाल हो रहा है। लोग रावण का लुक किसी मुगल लुटेरे की तरह बता रहे हैं तो वहीं हनुमान के चमड़े वाले कास्ट्यूम पर भी लोगों की नाराजगी देखी जा रही है।

ट्रोलर्स का कहना है कि रावण को शिव भक्त माना जाता है, जबकि सैफ का रावण लुक्स मुगलों के किसी के खूंखार शासक से इंस्पायर्ड नजर आ रहा है। सैफ के इन लुक्स को यूजर्स उन्हें, अल्लाह उद्दीन खिलजी, मोहम्मद गजनी, रिजवान और कई मुस्लिम नामों के टैग दे रहे हैं। कुछ यूजर का कहना है कि रावण हिन्दू था और इस फिल्म में तो सैफ मॉर्डन हेयरकट और लंबी दाढ़ी के साथ ऐसे नजर आ रहे हैं, जैसे रामायण के रावण ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम को अपना लिया हो।

बता दें कि, निर्माता ओम राउत ने रामायण की पौराणिक गाथा पर अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को बनाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का आइडिया उन्हें जापानी एनिमेटेड फिल्म रामायण देखकर आया था। कोविड-19 के लॉकडाउन के दौरान उन्होंने ‘आदिपुरुष’ की कहानी लिखी थी। फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। खबर है कि वीएफएक्स के काम पर 250 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

वही, सुपरस्टार प्रभास इस फिल्म में भगवान राम के रोल में नजर आएंगे। कृति सेनन, सीता के रोल में हैं। सैफ अली खान, रावण और सनी सिंह निज्जर, लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में राम को रावण से युद्ध के लिए तैयारी करते और लंका जाते दिखाया गया है। यहां कृति की एक छोटी और खूबसूरत झलक भी देखने को मिलती है। ‘आदिपुरुष’, 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है।

Back to top button