मध्य प्रदेश

बाबा रामदेव का वीडियो वायरल: नेशनल टूरिज्म डे पर भोपाल पहुंचे बाबा की सुबह से ही हो रही चर्चा

सुबह-सुबह तेज ठंड में बाबा रामदेव ने बगैर लाइफ जैकेट पहने ही बडे तालाब में दौड़ा दी स्पीड बोट

भोपाल। नेशनल टूरिज्म डे पर योग कार्यक्रम के लिए यहां भोपाल पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव आज सुबह से चर्चाओं में हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है और जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। वे सुबह-सुबह बड़ा तालाब पहुंचे और बोट क्लब पर स्पीड बोट में बैठ गए। यही नहीं, वह खुद ही बोट भी चलाने लगे। वह भी बगैर लाइफ जैकेट पहने। देखते ही देखते उनकी बोट फर्राटा मारते हुए तालाब में दौड़ने लगी।

विश्व पर्यटन दिवस पर बाबा रामदेव ने बुधवार सुबह भोपाल के बोट क्लब पर योग किया।

बाबा रामदेव के इस अंदाज को लेकर सुबह से ही उनकी जमकर चर्चा हो रही है। वीडियो में बाबा रामदेव अपने सुरक्षाकर्मियों और साथियों के साथ स्पीड बोट में बैठे नजर आ रहे हैं और बोट खुद ही चला रहे हैं। बताया जाता है कि बोट में बैठने से पहले क्रूज के केप्टन ने बाबा रामदेव को जैकेट देते हुए आग्रह भी किया था, लेकिन बाबा इसे नजरअंदाज करते हुए जल्दी से बोट में सवार हो गए। इसमें प्रमुख बात तो यह है कि पास ही में एक चेतावनी बोर्ड भी लगा हुआ है, जिसमें जैकेट नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। लेकिन, स्वामी रामदेव ने इस चेतावनी को भी अनदेखा कर दिया। हालांकि, कोई हादसा हो जाता तो बाबा की यह अदा मंहगी पड़ सकती थी। ज्ञात हो कि भोपाल के बड़े और छोटे तालाब में कई बार बोट पलटने की घटनाएं हो चुकी हैं। छोटे तालाब में हुई एक बड़ी घटना ने तो सभी को हिलाकर रख दिया था। यहां गणेश मूर्ति विसर्जन करने गए कई युवक बोट पलटने के कारण डूब गए थे। इसके अलावा बड़े तालाब में भी हादसे हो चुके हैं। इसके बाद से दोनों तालाबों में बगैर लाइफ जैकेट पहने नाव में सवार होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन, योग गुरु ने सीधे-सीधे नियमों का उल्लंघन किया।

बाबा रामदेव ने बड़े तालाब किनारे किया योग

योगगुरु बाबा रामदेव ने बड़े तालाब किनारे योग किया और इस मौके पर आए अनेक लोगों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर बाबा ने भोपाल की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा शहर है। मध्यप्रदेश और भोपाल के लोग भी बहुत अच्छे हैं। भोपाल का सौंदर्य अपने आप में खास है। आज नेशनल टूरिज्म डे है। मैं मानता हूं आध्यात्मिक, धार्मिक, नैसर्गिक, प्राकृतिक पर्यटन का श्रेष्ठतम स्थान भोपाल और मध्यप्रदेश है। यहां के लोगों के दिलों में बहुत प्यार है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रश्न पर बाबा ने किया किनारा

इधर, बाबा की बोटिंग की जानकारी लगने पर मीडियाकर्मी भी बोट क्लब पर पहुंच गए। इस दौरान बाबा से जब मीडिया ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र बनाने वाले बयान पर पूछा तो उन्होंने चुप्पी साध ली। मीडिया ने उनसे तीन-चार बार यह प्रश्न पूछा, लेकिन बाबा रामदेव कुछ भी नहीं बोले। उन्होंने केवल इतना ही कहा कि ‘बस हो गया।’

सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री से भी मिले स्वामी रामदेव

बाबा रामदेव बुधवार सुबह ही सीएम हाउस भी पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी मौजूद थे। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा- ‘भोपाल प्रवास पर पधारे पतंजलि योग पीठ के प्रमुख योग गुरु रामदेवजी ने निवास पर भेंट की और उनके साथ योग, स्वास्थ्य व विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।’

Back to top button