लखनऊ/उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश में लगेगा एक और बड़ा झटका, समाजवादी पार्टी में वापसी कर सकते हैं राज बब्बर …

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कू पर इशारा करते हुए लिखा कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व समाजवादी नेता, अभिनेता जल्दी ही समाजवादी होंगे।” कांग्रेस प्रवक्ता ने जो तीन इशारे किए हैं वे सभी राज बब्बर की ओर संकेत कर रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अभिनेता राज बब्बर एक बार फिर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलें हैं। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही वह समाजवादी पार्टी में घर वापसी करेंगे।

गौरतलब है कि राज बब्बर ने राजनीतिक करियर की शुरुआत जनता दल से की थी। 5 साल तक जनता दल के साथ रहने के बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। 1994 में समाजवादी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा तो 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर ही जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे। 2006 में उन्होंने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ लिया और करीब दो साल बाद 2008 में कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर फिरोजबाद सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया था। 2014 में कांग्रेस ने उन्हें गाजियाबाद सीट से जनरल वीके सिंह के खिलाफ उतारा, लेकिन राज बब्बर को हार का सामना करना पड़ा। 2016 में उन्हें यूपी कांग्रेस की कमान दी गई थी। राज बब्बर यूपी के टुंडला के रहने वाले हैं। उन्होंने बॉलिवुड की 250 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें कई सुपरहिट हुईं।

Back to top button