नई दिल्ली

केंद्र सरकार के कोटे से हुए दिल्ली के सभी कामः केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी

केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि दिल्ली में जो भी बड़े काम दिखाई देते हैं वो सभी केंद्र सरकार के कोटे से हुए है. उनमें चाहे प्रगति मैदान टनल हो या फिर एक्सप्रेसवे हों.

दिल्ली भाजपा की तरफ से रविवार को सात विधानसभाओं में जन चेतना सभाओं का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि दिल्ली में सभी बड़े काम केंद्र सरकार के कोटे से हुए हैं.

इसके साथ ही 135 स्थानों पर दिल्ली सरकार पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई. जनचेतना सभाओं के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारी, सांसद, विधायक व अन्य पदाधिकारियों ने लोगों को संबोधित किया. बवाना व रिठाला में जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है.

उसके दो मंत्री जेल के अंदर हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया. नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक जनसभा में कहा कि दिल्ली में सरकार बैठी है,जिसके दावे सिर्फ कागजों एवं विज्ञापनों तक ही सीमित हैं.

प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि सरकार के दावों और जमीन स्तर पर हकीकत में काफी अंतर है. वहीं, सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली भाजपा सरकार से जुड़े हर भ्रष्टाचार को जनता के सामने उठा रही है, जिसके चलते अब जनता भी सच्चाई जान चुकी है.

Back to top button