नई दिल्ली

गो फर्स्ट की सभी फ्लाइट्स 5 तक रद्द….

नई दिल्ली. गो फर्स्ट एयरलाइन की सेवाएं अगले तीन दिन तक रद्द रहेगी. इस विमान सेवा में टिकट बुक कराने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है.

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि हमें यह सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि परिचालन संबंधी कारणों से 3, 4 और 5 मई 2023 के लिए निर्धारित गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. उड़ान रद्द होने से हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. जिन ग्राहकों ने टिकट बुक किए हैं उनको इसका भुगतान शीघ्र ही उसी माध्यम से कर दिया जाएगा जिस तरीके से उन्होंने बुकिंग के लिए भुगतान किया है.

डीजीसीए ने कंपनी को भेजे नोटिस में कहा है कि गो फर्स्ट स्वीकृत कार्यक्रम का पालन करने में नाकाम रही है जिससे यात्रियों को असुविधा होगी. इसके साथ ही नियामक ने गो फर्स्ट से यह भी पूछा है कि उड़ानें निरस्त रखने से यात्रियों को होने वाली असुविधा दूर करने के लिए किस तरह के कदम उठाए गए हैं.

नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुताबिक इंजन आपूर्ति से संबंधित परिचालन बाधाओं के कारण गो फर्स्ट एयरलाइन की वित्तीय स्थिति को झटका लगना दुर्भाग्यपूर्ण है. एयरलाइन के ऋण शोधन समाधान कार्यवाही के लिए स्वैच्छिक आवेदन देने को देखते हुए उन्होंने कहा, यह बेहतर होगा कि न्यायिक प्रक्रिया का इंतजार किया जाए.

 

Back to top button