लखनऊ/उत्तरप्रदेश
आगरा फोर्ट डिपो को मिलेगी 50 नई ई-बसें, डीजल बसों के मुकाबले इनमें कम होगा किराया
आगरा
आगरा परिवहन विभाग को लंबी दूरी के सफर के लिए 50 ई-बसें मिलने जा रही हैं। आचार संहिता के बाद चरणबद्ध तरीके से परिवहन विभाग को ये बसें मिलने लगेंगी। डीजल बसों के मुकाबले इनमें किराया कम होगा। इनको आईएसबीटी से संचालित किया जाएगा। इसके लिए चार्जिंग पॉइंट भी बनाए जाएंगे।
क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि ई-बसों का संचालन अभी शहर में ही हो रहा है। अब 200 किमी की दूरी तक के सफर के लिए भी ई-बसों का इस्तेमाल होगा। आचार संहिता खत्म होने के बाद 50 ई-बसें मिलने जा रही हैं।
इनको आगरा फोर्ट डिपो के आईएसबीटी पर लगाया जाएगा। इन बसों को चार्ज करने के लिए 6-7 चार्जिग पॉइंट भी बनाए जाएंगे। इससे डीजल की खपत कम होगी, प्रदूषण नहीं होगा और किराया भी कम होगा।