छत्तीसगढ़बिलासपुर

लिमहां के पौधारोपण अभियान में शामिल हुए त्रिलोक श्रीवास और अजय सिंह

बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के वनांचल के सबसे बड़े ग्राम, ग्राम पंचायत लीमहा में ग्राम पंचायत के सदस्यों एवं वन विभाग के द्वारा पौधरोपण अभियान जिले के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक एक मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 के मुख्य आतिथ्य में एवं कांग्रेस नेता अजय सिंह के अध्यक्षता में एवं जिला कांग्रेस के सचिव कृष्णा श्रीवास अमर सिंह खुसरो सरपंच धर्मेंद्र उईके, सरपंच प्रतिनिधि जाली,. साहू सरपंच  कोरबी, दीपक कुमार सरपंच ग्राम पंचायत बैमा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर उपस्थित ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच एवं प्रमुख जनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि पौध लगाने का कार्य सिर्फ फलदाई ही इन्हीं पुण्य दाई भी है, आज सावन का प्रथम सोमवार है आज आप लोगों ने एवं प्रदेश सरकार ने वन विभाग के माध्यम से मुनगा महा अभियान कार्यक्रम प्रारंभ किया है कि निश्चित ही सराहनीय कार्य है। श्रीवास ने कहा कि लगातार हर वर्ष पौधरोपण करते हैं और वृक्षों को सुरक्षित भी रखते हैं तो आप सभी भी पौधरोपण करें वृक्षों को सुरक्षित रखें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच ने मुक्तिधाम सैड एवं पचरी निर्माण एवं  पूर्व माध्यमिक विद्यालय के मरम्मत की मांग भी किया। जिस पर त्रिलोक श्रीवास ने उक्त कार्य कराने की बात कही। कार्यक्रम को कांग्रेस नेता, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे. अजय सिंह ठाकुर जी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर ग्राम की उप सरपंच श्रीमती प्रमिला प्रधान रविंद्र सरवटे पूर्व सरपंच भागवत सारथी चंदन सिंह पार्थ पोर्ते शिव भारद्वाज सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे।

Back to top button