मध्य प्रदेश

कांग्रेस जॉइन करने के बाद यादवेंद्र सिंह का बड़ा आरोप: बोले- सिंधिया के आने के मूल भाजपाइयों की हो रही उपेक्षा

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा- भाजपा के बड़े नेता लगातार कांग्रेस जॉइन कर रहे

भोपाल। कांग्रेस में शामिल होने के बाद यादवेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने क्षेत्र में भाजपा को खड़ा करने में बहुत मेहनत की। वर्तमान में मैं, मेरी पत्नी और मां जिला पंचायत सदस्य हैं। हमारे पूरे परिवार ने भाजपा की सेवा की, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद अशोकनगर जिले में लगातार भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है।

कांग्रेस नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में यादवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि गरीबों की जमीन छीनकर नेता कॉलोनी काट रहे हैं। मेरे और मेरे समर्थकों पर फर्जी केस लगाए जा रहे हैं। इससे मन व्यथित था। हमसे जुड़े लोगों को केस लगाकर अंदर किया जा रहा था। मैं अंदर ही अंदर से घुटन मेहसूस कर रहा था। समर्थकों से बात की तो बोले- हम कांग्रेस जॉइन कर लेते हैं। भाजपा की विचारधारा अब नहीं बची। सभी अपने पेट भरने में लगे हुए हैं। अफसरशाही हावी है। सब अपने पेट भर रहे हैं। उपेक्षा से व्यथित होकर मैं कांग्रेस में आया हूं।  जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या भाई अजय यादव भी कांग्रेस जॉइन करेंगे, इस पर बोले- अजय ही नहीं, मेरे दो लाख भाई-बहन हैं। पूरा मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में मेरे भाई-बहन हैं। सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा- जो पार्टी निर्णय करेगी, वो करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।

कमलनाथ ने भी बीजेपी पर बोला हमला

वहीं कमलनाथ ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी बौखलाई हुई है, प्रदेश के मतदाता सच्चाई का साथ देंगे। भविष्य को सुरक्षित रखेंगे। भूतपूर्व विधायकों के बच्चे और बीजेपी के तमाम बड़े नेता लगातार कांग्रेस जॉइन कर रहे हैं। बीजेपी के लोग नाटक करते हैं। सड़क से 10 लड़के पकड़कर ले आते हैं और कहते हैं कि कांग्रेस के लोग बीजेपी जॉइन कर रहे हैं। आज खुशी का दिन है कि यादवेंद्र सिंह यादव ने कांग्रेस जॉइन की।

अमित शाह के छिन्दवाड़ा के दौरे को लेकर कमलनाथ ने यह बोले…

केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह के छिन्दवाड़ा के दौरे को लेकर किए गए प्रश्न पर कमलनाथ ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में मोदी जी आये थे, लेकिन सभी सीट कांग्रेस ने जीती थी। हमने जो घोषणा की, उसका पूरा हिसाब कर लिया है। हम भाजपा की तरह प्रलोभन नहीं देते। छिंदवाड़ा में चुनाव जनता और बीजेपी के बीच होता है। किसान कर्जमाफी भी हमने करके बताई है। बारिश से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा किसानों को नहीं मिला। 3 साल पहले सरकार गिरने पर कमलनाथ ने कहा कि मैं पीछे का नहीं आगे का देखता हूं। भविष्य में ऐसा कभी नहीं होगा। हम बड़े बहुमत से जीतेंगे। भाजपा के सरकार के 3 साल का जश्न मनाने पर कमलनाथ ने कहा, सेलिब्रेट करें, लेकिन सौदेबाजी करने वालों को जनता जरूर जवाब देगी।

कमलनाथ बोले: ‘चुनाव नजदीक आते ही सीएम को घोषणाओं का नशा हो जाता है’

कमलनाथ ने कहा कि जब भी चुनाव नजदीक होता है। मुख्यमंत्री को घोषणाओं का नशा हो जाता है। तरह-तरह की घोषणाएं कर जनता को प्रलोभन देते हैं। 18 साल में उन्होंने मध्यप्रदेश को धोखा दिया है। अभी निकाली गई विकास यात्राओं का जगह-जगह विरोध भी हुआ है। शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला करते हुए कहा- ये कहते हैं कि मैं कमलनाथ का अंत करूंगा। मैं उन्हें गाड़ दूंगा, लेकिन मैं इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करता। मैंने भी कहा है कि मैं बेरोजगारी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को गाडूंगा, इनको अब बहनें याद आई हैं। पहले जब ये किसान के बेटे बने तो देश भर में सबसे ज्यादा किसानों की हत्या मध्यप्रदेश में हुईं। मामा बने तो सबसे ज्यादा अत्याचार महिलाओं पर हुआ। यह मैं केंद्र की रिपोर्ट के आधार पर कह रहा हूं। इनको अब बहने याद आ रही हैं। हम बहनों को हर महीने 1500 रुपए महीने और 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे।

Back to top button